नई दिल्ली। स्वदेश निर्मित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली कवच का परीक्षण कर भारतीय रेलवे ने आज एक नया इतिहास रच दिया। परीक्षण के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कोच में मौजूद थे।
रेलवे के मुताबिक दो ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विपरीत दिशा में चलाया गया लेकिन दोनों ट्रेनें 80 मीटर दूर ही रुक गया। ऐसा कवच प्रणाली के कारण हुआ, जो दो ट्रेनों की टक्कर रोकने के लिए भारत में बना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कवच डिजिटल सिस्टम को रेड सिग्नल या फिर किसी अन्य खराबी जैसी कोई मैन्युअल गलती दिखाई देती है, तो ट्रेनें भी अपने आप रुक जाती हैं। इसका परीक्षण तेलंगाना के सिकंदराबाद में किया गया। रेलवे का दावा है कि कवच दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली है। इसे लगाने पर 50 लाख रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है, जबकि वैश्विक स्तर पर इस तरह की सुरक्षा प्रणाली का खर्च प्रति किलोमीटर करीब दो करोड़ रुपये है। एक ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी कुमार मौजूद थे तो दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मौजूद रहे।
मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटेड भाग में पहला पियर कैप रखा गया
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष...