आगरा। दरोगा भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ लगाकर नकल कर रहे एक युवक को पुलिस ने परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसकी मदद कर रहे युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया, उनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहदरा चुंगी स्थित कालिंदी इन्फोटेक में दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा चल रही है। बताया गया है कि एक युवक मुंह पर काला मास्क लगा कर परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसके आधार पर एत्माउद्दौला पुलिस को बुलाया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके मास्क में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी थी, जिसके माध्यम में वह उत्तर पता कर रहा था। वहीं उसने पुलिस को बताया कि एग्जाम सेंटर के बाहर उसके मामा का लड़का बैठा है जिसके मोबाइल से उसका ब्लूटूथ कनेक्ट है। प्रश्न पूछने पर लेपटॉप के माध्यम से उत्तर बता रहा है। पुलिस ने उसके मामा के लड़के को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नरेंद्र पुत्र पातीराम निवासी हाथरस और मामा के लड़के ने राहुल पुत्र छोटेलाल निवासी एटा बताया। उनके पास से लेपटॉप, मोबाइल, ब्लूटूथ आदि बरामद किया है।