आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों अधिवक्ता के पिता की हुई हत्या में पुलिस ने एक और हत्यारोपी को पकड़ लिया है।
भोगीपुरा बाजार में 2 नवंबर को महान मुद्गल के पिता राम बहादुर मुदगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिवक्ता महान मुदगल ने हत्या में 11 लोगों को नामजद कराया था। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। बुधवार को पुलिस ने एक और हत्यारोपी को पकड़ लिया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को शानू निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर अधिवक्ताओं द्वारा फरार हत्यारों को पकड़ने के लिए धरना दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस सभी फरार हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार दविश दे रही है।