आगरा। एसटीएफ टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने दो बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है। वह भारत में चोरी छुपे आ गए थे। यहां आकर करेंसी बदलने के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे थे।
एसटीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को सूचना मिली कि दो बांग्लादेशी आगरा में सऊदी अरब की करेंसी बदलने के नाम पर फर्जी तरीके से ठगी कर रहे हैं। एसआई प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया। इनके नाम मामून शेख और सुनील निवासी बांग्लादेश हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले शुकन्तु नाम के व्यक्ति ने 7 हजार रुपये लेकर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत देश की सीमा में प्रवेश कराया था। फिर हम पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर दो-तीन दिन रुक गए थे। वहां पर मामून शेख ने एक हजार रुपये में फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद वह दिल्ली और दिल्ली से आगरा आ गए। आगरा में रुनकता पर एक महिला से उनकी मुलाकात हुई, उसी ने करेंसी बदलने के नाम पर ठगी करने का तरीका बताया। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।