आगरा। मेयर नवीन जैन के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी सक्रमित निकल आए हैं। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। मेयर नवीन जैन के संक्रमित निकलने के बाद पहले ही हड़कंप मचा हुआ था कि अब केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी कोरोना संक्रमित निकल आए हैं। प्रो. बघेल के संपर्क में बीते दिनों में जो-जो लोग आए हैं उन सभी के बीच में खलबली मच गई है।