आगरा। एत्माउद्दौला पुलिस ने चिकित्सक और उनके पुत्र पर फायरिंग करने वाले दो और आरोपी पकड़ लिए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
13 फरवरी को कालिंदी विहार निवासी डॉ. डीके शर्मा अपने पुत्र के साथ गेट पर खड़े हुए थे। तभी उन पर कुछ युवकों ने आकर फायरिंग की। घर के अंदर घुस कर दोनों पिता-पुत्र ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहले गिरफ्तारी कर ली थी। बुधवार को दो और आरोपी दानिश और आशीष जादौन को पकड़ लिया गया। दूसरी ओर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इसका नाम सनी है। यह बहुत शातिर किस्म का युवक है।