आगरा। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से गुरुवार को एक लड़की गायब हो गई। पिता ने संस्थान पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पिता अब बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थानों के चक्कर काट रहे हैं। बेटी सुबह से नहीं मिली है। पिता का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन पुलिस चकरघिन्नी बनाए हुए हैं।
एटा जिले के रहने वाले गजेंद्र सिंह की 23 साल की बेटी साधना मानसिक रूप से अस्वस्थ है। डेढ़ साल से वह बीमार है। गुरुवार को गजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ साधना को लेकर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान पहुंचे। यहां ओपीडी में बेटी को दिखवाया। गजेंद्र सिंह का कहना है कि डॉक्टरों ने कहा कि साधना को 15 दिन के लिए भर्ती करना होगा।
इस संबंध में बात करने के लिए वह डॉक्टर के पास चले गए। साधना अपनी मां के साथ ओपीडी के बाहर बैठी थी। वहीं से वह कहीं चली गई। उन्होंने आसपास बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। गजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने संस्थान में डॉक्टरों से भी कहा कि वे सीसीटीवी कैमरे दिखवा दें, जिससे पता चल सके कि साधना किस दिशा में गई है, लेकिन सहयोग नहीं किया गया।
गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया। कोबरा पुलिस आई। उन्हें कहा गया कि तहरीर दे दो। वे थाना लोहामंडी पहुंचे। वहां कहा गया कि स्वास्थ्य संस्थान थाना जगदीशपुरा में आता है वे थाना जगदीशपुरा पहुंचे। जहां उन्हें कहा गया कि पहले ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी जाओ। दूसरी तरफ संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वे इसकी जांच कराएंगे। परिवार को पूरा सहयोग किया जाएगा।