आगरा। एक महिला ने एसएसपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर कहा कि मुझे एसएसपी साहब से मिलना है। अगर मेरी मुलाकात नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मैं कलेक्ट्रेट में उनकी ऑफिस के बाहर ही खड़ी हुई हूं। महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कहे जाने के बाद पीआरओ ने एसएसपी को जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल महिला को बुलाकर उसकी फरियाद सुनी और इंस्पेक्टर ताजगंज को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
ताजगंज की रहने वाली महिला पूजा ने एसएसपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर कहा कि मुझे एसएसपी से तत्काल मिलना है। अगर आज मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मैं गेट के बाहर ही खड़ी हुई हूं। एसएससी के पीआरओ ने एसएसपी को यह बात बताई तो एसएसपी ने महिला को बुलाने के लिए कहा। महिला ने एसएससी के सामने पेश होकर बताया कि उनके पति कौशल बीती रात घर छोड़ कर चले गए हैं। वह एक पत्र छोड़कर गए हैं जिसमें उन्होंने एक कारोबार और साथियों से रुपए के लेनदेन के मामले की जानकारी दी है। महिला ने एसएसपी से कहा कि कारोबार में शामिल लोग उन्हें घर पर आकर धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो वह पूरे परिवार को जान से मार देंगे। एसएसपी ने इंस्पेक्टर ताजगंज को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।