आगरा। आगरा में शीत लहर का प्रकोप जारी है। गुरुवार को भी कड़ाके की सर्दी पड़ी। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए बारहवीं तक के स्कूलों की भी सात जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका है। सर्दी को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों की भी सात जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। यह खबर मिलने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। कई अभिभावकों द्वारा डीएम और एडीएम सिटी के पास फोन कर छुट्टी करने की गुहार लगाई जा रही थी। इधर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जो भी स्कूल आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।