आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में सात दिन पहले एक व्यक्ति के साथ एटीएम फ्रॉड हुआ था। ठगों ने उनके खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए थे। पीड़ित के बेटे ने आरोपियों को खोजना शुरू कर दिया। सात दिन के अंदर ही दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
खंदौली के नाऊ की सराय के रहने वाले सागर शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके पिता टेड़ी बगिया एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। दो युवकों ने उनका एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए थे। वह पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई उसमें दो युवक दिखाई दे रहे थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही वह यह काम कर रहे हैं। हमारे साथ भी फ्रॉड हुआ था, उसके बाद हमने यह काम शुरू कर दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।