आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग में पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन फॉर टीचर्स एंड ट्रेनिंग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत पांच दिवसीय इंटरनेशनल इनोवेशन प्रैक्टिस रिसर्च कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला से प्रतिभागी काफी लाभान्वित हुए।
कार्यशाला में पहले और दूसरे दिन डॉ. निखिल शर्मा कनाडा ने लेटेक सॉफ्टवेयर से प्रतिभागियों को रूबरू कराया। तीसरे दिन प्रो. प्रवीण सक्सेना ने प्रतिभागियों को वासव्यूअर सिखाया और कई सारी अनुदान देने वाली संस्थाओं से अवगत कराया। चौथे दिन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव ने शोध में प्रयोग की जाने वाली नई विधियों और प्रविधियों से जागरूक कराया। अंतिम दिन प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने विश्वविद्यालयों को गुणवत्ता बढ़ाने में शोध की भूमिका एवं शोध की गिरती स्थिति एवं उन्हें सुधारने के विषय पर चर्चा की। कार्यशाला में करीब 100 प्रतिभागी उपस्थित हुए। कार्यशाला, में प्रोफेसर नंदिता सत्संगी, प्रो.नरेंद्र चंदेल प्रो. सविता श्रीवास्तव, डॉ. छवि लाल, डॉक्टर सोना दीक्षित आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. प्रीती शर्मा, प्रीती मनानी द्वारा किया गया।