आगरा। एक व्यक्ति एसएन में उपचार कराने के लिए आता था। अचानक वह गायब हो गया। इनके मोबाइल फोन से एक अन्य व्यक्ति ने अपने को अपहरणकर्ता बताते हुए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। शनिवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अनुज कुमार के पिता वीरेंद्र निवासी फिरोजाबाद एसएन में उपचार को आते रहते थे। वह एसएन के रेन बसेरा में रुकते थे। 12 दिसंबर को वह गायब हो गए। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन किसी व्यक्ति ने अनुज के नंबर पर फोन कर कहा कि उसने उसके पिता का अपहरण कर लिया है। अगर उसे पांच लाख रुपये नहीं दिए तो वह उन्हें मार देगा। पुलिस ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया। इसका नाम हरिओम पुत्र मुंशीलाल निवास फिरोजाबाद है। वह नलकूप विभाग में तैनात है लेकिन काफी समय से ड्यूटी पर नहीं गया है। वीरेंद्र कहां हैं यह उसने अभी तक पुलिस को नहीं बताया है। सीओ कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ता से वीरेंद्र के बारे में जानकारी की जा रही है।
नेशनल हाईवे पर जाम लगने पर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज
आगरा। बुधवार को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के आईएसबीटी पर नेशनल हाईवे पर जाम लगने पर न्यू आगरा थाने में...