आगरा। आगरा पुलिस ने लुटेरों और चोरों द्वारा चोरी किए गए कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत सात लाख
रुपए है। जिन-जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे, उन्हें जब इस बात की सूचना दी गई कि उनके फोन मिल गए हैं तो उन सभी के चेहरे खिल गए।
आए दिन लुटेरों और चोरों द्वारा मोबाइल फोन चोरी किए जा रहे हैं। एसपी सिटी विकास कुमार द्वारा चोरी किए गए फोनों की बरामदगी के लिए टीम बनाई गई थी। टीम के द्वारा 50 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये है। जिन जिन लोगों के मोबाइल फोन चोरी किए गए थे उन सभी को शनिवार को एसपी सिटी ने अपने कार्यालय में बुलाया। जैसे ही उनको उनके चोरी किए गए फोन दोबारा मिले तो उनके चेहरे खिल गए।