आगरा। सोमवार को आगरा में कोरोना का फिर से बड़ा बम फूटा। 33 कोरोना मरीज संक्रमित निकले हैं। रविवार को भी 28 मरीज संक्रमित निकले थे। मरीजों की संख्या में इजाफा देख लोग घबराए हुए हैं।
सोमवार को 33 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। रविवार और सोमवार दोनों दिन की बात करें तो दो दिन में 58 मरीज संक्रमित निकल चुके हैं। आगरा में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पहुंच गई है। मौजूदा स्थिति को देखकर साफ लग रहा है कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होगा।