ऋषि चौहान
एटा। जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में आज सर्वाधिक 39 नामांकन हुए। जिले की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 9 नामांकन, एटा सदर विधानसभा क्षेत्र में 12 नामांकन तथा मारहरा और जलेसर में 9-9नामांकन दाखिल हुए। आज नामांकन करने वालों में सबसे ज्यादा डमी प्रत्याशियों की बाढ़ थी।
इसी क्रम में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में रामप्रवेश निर्दलीय, सुभाष चंद्र कांग्रेस, राहुल उर्फ राहुल कुमार पाठक आम आदमी पार्टी, लक्ष्मी और लक्ष्मी देवी निर्दलीय, दीपक लोधी, बेगम निर्दलीय, रामेश्वर सिंह यादव समाजवादी पार्टी, वकील साहब निर्दलीय, कैलाश लोधी जन अधिकार पार्टी ने नामांकन किया।
एटा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के रूप किशोर शाक्य निर्दलीय दुर्गेश कुमार, सुखेंद्र सिंह, दुष्यंत कुमार तथा उमेश कांत आम आदमी पार्टी ने नामांकन किया। जलेसर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
आज कलेक्ट्रेट पर पूरे दिन गहमागहमी रही। नामांकन का आज आखिरी दिन था। अधिकांश प्रत्याशियों ने अपने डमी प्रत्याशियों से नामांकन कराए।