आगरा। जगदीशपुरा थाना पुलिस की बंद घरों में चोरी करने वाले चोर से मुठभेड़ हो गई। एक चोर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिचपुरी रोड पर कुछ चोर चोरी की रणनीति बना रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो पुलिस को देखकर चोरों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लग गई। साथी भाग गए। पकड़े गए चोर का नाम गुड्डा है। गुड्डा के ऊपर पूर्व में 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ कुछ सामान भी बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 27 अक्टूबर को उसने त्रिवेणी कुंज में एक दुकान में चोरी की थी। एक नवंबर को कलवारी में एक बंद मकान में चोरी की थी। पुलिस गुड्डा के साथी राजू और जीतू को भी पकड़ने में लगी हुई है।