लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाग नहीं लेंगे। योगी आदित्यनाथ के पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे थे। हालांकि, इस बार पहले ही अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि वे योगी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले ही अखिलेश इटावा निकल गए। इस कारण उनके कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना समाप्त हो गई है।
अखिलेश यादव ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर जाना स्वीकार कर लिया था। वे उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भी थे। इस बार अखिलेश यादव विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे के रूप में भाजपा के सामने थे। चुनावी मैदान में उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। ऐसे में उनके कार्यक्रम में भाग लेने पर संदेह जताया जा रहा था। विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भी अखिलेश ने भाजपा पर करारा निशाना साधा है। ऐसे में अगर वे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाते, तो उनकी छवि पर असर पड़ने का खतरा था।
अखिलेश यादव ने पहले ही शपथ ग्रहण समारोह में न जाने का ऐलान कर दिया था। अखिलेश ने आजमगढ़ में कहा था कि मैं कार्यक्रम में नहीं जाउंगा, क्योंकि मुझे नहीं बुलाया जाएगा। अगर बुलाया गया तब भी मैं वहां नहीं जाउंगा। मुलायम सिंह यादव के बारे में भी कहा जा रहा है कि वे इस कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने वर्ष 2017 में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर सवाल उठाया था। ऐसे में उनके भी कार्यक्रम में जाने पर सवाल उठ रहा है।