लखनऊ। यहां का इकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पूरी तरह सजकर तैयार है। इससे पहले बड़ी खबर ये है कि पिछली सरकार के 20 मंत्रियों की छुट्टी हो गई है। 48 विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं। केशव मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम होंगे। इनके बाद बेबी रानी मौर्य भी मंत्री बनेंगी लेकिन संभवत: उन्हें डिप्टी सीएम नहीं बनाया जा रहा है। आगरा से योगेंद्र उपाध्याय का भी मंत्री बनना तय हो गया है। सीएम आवास से उन्हें बुलावा आया। कुछ देर तक सीएम आवास के बाहर रुकने के बाद उन्हें अंदर सम्मान के साथ ले जाया गया। समझा जाता है कि इस डॉ. दिनेश शर्मा की छुट्टी कर दी गई है। इनके अलावा आगरा से धर्मवीर प्रजापति को भी कैबिनेट में लिया जा रहा है। हाथरस की विधायक और आगरा की रहने वाली अंजुला सिंह माहौर भी मंत्री बनने जा रही हैं।
वहीं, सीएम आवास से उन विधायकों को फोन भी आ गए हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है। ये विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं। उनकी सीएम योगी से मुलाकात हो रही है। अब तक केशव मौर्य, एके शर्मा, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव, बलदेव सिंह ओलख, बेबी रानी मौर्य समेत 48 विधायक सीएम आवास पहुंचे हैं। केशव मौर्य, कुंवर ब्रजेश सिंह, जेपीएस राठौर, जयवीर सिंह, बेबी रानी मौर्य, अनूप वाल्मीकि, असीम अरुण, अनिल राजभर, संजीव गौड़, संदीप सिंह, जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र देव, आशीष पटेल, बलदेव औलख, प्रमिला पांडेय, संजय निषाद, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम, राकेश राठौर, धर्मवीर प्रजापति, लक्ष्मी नारायण चौधरी, बृजेश पाठक, संजय गंगवार, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, भूपेंद्र चौधरी, अनूप प्रधान, दिनेश खटीक, गिरीश यादव, कपिल देव अग्रवाल, सुरेश राही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राम नरेश अग्निहोत्री, पूरन प्रकाश, अंजूला माहौर, सरिता भदौरिया, रजनी तिवारी, केपी मलिक, अनिल शुक्ला वारसी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सलिल बिश्नोई, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, दया शंकर सिंह, श्रीकांत शर्मा, नरेंद्र कश्यप योगेंद्र उपाध्याय।
मंत्री बनने वालों में आठ एमएलसी भी शामिल हैं। इसके अलावा 40 विधायक हैं। विधायक लक्ष्मीनारायण चौधरी के पास शपथ के लिए राजभवन से न्योता आया है। खैर (अलीगढ़) विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि भी सीएम आवास पहुंचे। इकाना स्टेडियम जाने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। शपथ ग्रहण के लिए बने मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गई हैं। इनमें से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं। शहीद पथ पर अभी सिर्फ सवारी वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है। भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर लखनऊ पहुंचे हैं।