आगरा। दिवाली पर खंदौली में चोरों ने कारोबारी के बंद घर को निशाना बनाया। वह लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश चोरी करके ले गए हैं। सोमवार सुबह परिजनों के आने पर घर का सामान बिखरा पड़ा होने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
नंदलालपुर में सुदर्शन धाम कॉलोनी में सूरज रहते हैं। वह रेडीमेड कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार को ताजगंज स्थित अपनी ससुराल में एक शादी में गए थे। सोमवार सुबह जब वह घर वापस आए तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर घुसे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर लाखों रुपए के जेबरात और नगदी चोरी करके ले गए हैं। सारा सामान चोरी होने के बाद सूरज की पत्नी बेहोश हो गई।