आगरा। एक पीड़ित की सदर सर्किल के एक थाने से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद वह थाने में सूचना देने गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने खुद ही चोर को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। चोर को पकड़ने में उसे सफलता भी मिल गई। चोर और मोटरसाइकिल दोनों ही उसने थाने में ले जाकर खड़े कर दिए। इधर थाने से चोर भाग गया। चोर के भागने के बाद मामले में लीपापोती शुरू हो गई है।
सोनू कुशवाहा पुत्र कालीचरण निवासी महादेव नगर 6 फरवरी को अपने छोटे भाई की शादी में सदर सर्किल के एक थाना क्षेत्र में गए थे। वहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उसने थाना पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोनू मोटरसाइकिल और चोर को पकड़ने के लिए खुद ही घर से निकल पड़ा। गुरुवार उसे अपनी मोटरसाइकिल दिखाई दे गई। जैसे ही मोटरसाइकिल को चोर ले जाने आया उसने उसे दबोच लिया और शोर मचा दिया। भीड़ ने चोर को पकड़ लिया। इसके बाद सोनू ने मोटरसाइकिल और गोविंदा नाम के चोर को थाने में ले जाकर सुपुर्द कर दिया। इधर चोर थाने से भाग गया। चोर के थाने से भागने पर थाना पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आनन-फानन में चोर के भागने के बाद मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पीड़ित सोनू कुशवाहा से बात करने पर उसने बताया उसकी मोटरसाइकिल 6 तारीख को चोरी हुई थी उसने चोर और मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस को दे दिए थे। मामले में सीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज है। चोर को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।