मथुरा। गृह मंत्री अमित शाह आज मथुरा पहुंचे, जहां पर भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक एवं प्रभावी मतदाता बैठक में भाग लिया।
गृह मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हए कहा कि हमने विकास किया है, जबकि अखिलेश सरकार ने सिर्फ गुंडों को बढ़ाने का काम किया है। योगी सरकार ने भूमाफिया व गुंडा तत्वों को जेल भेजने का काम किया है। कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव को तो चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिये। क्यों कि उनकी सरकार में तो सिर्फ़ गुंडा राज कायम रहा था।
मथुरा की जनता से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी के लिए वोट करके फिर से भाजपा की योगी सरकार बनायें ताकि फिर से यहां पर विकास की लहर लाई जा सके।
उन्होंने बसपा की मुखिया मायाबती पर भी निशाना साधते हुए जबाब मांगा कि आपकी सरकार में कितना विकास हुआ था उसका जवाव दें।
शाह ने कहा कि भाजपा सरकार में उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को गैस दी गई है। अब अखिलेश फ्री बिजली देने की बात करते हैं लेकिन जब उनकी सरकार थी तब तो बिजली ही नहीं दी अब फ्री कैसे देंगे।