(ऋषी चौहान)
एटा। एटा मुख्यालय पर सपा, बीजेपी, कांग्रेस के प्रत्याशियों ने आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। एटा कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन कराया गया। रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
एटा जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र कलक्ट्रेट एटा पहुंचकर दाखिल किए। समाजवादी पार्टी के अलीगंज विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार रामेश्वर सिंह यादव, उनके सगे भाई जुगेंद्र सिंह यादव ने सपा से एटा सदर सीट से दो-दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही एटा सदर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और निवर्तमान बीजेपी विधायक विपिन वर्मा डेविड ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने भी एटा सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
पुलिस ने कलक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया था। एक प्रत्याशी के साथ केवल उसके दो प्रस्तावक ही अंदर जाने दिए जा रहे थे और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जा रहा था।
इस अवसर पर एटा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने निवर्तमान विधायक विपिन वर्मा डेविड भी पहुंचे। एटा जनपद का चुनावी समीकरण सपा और बीजेपी के बीच कांटे के मुकाबले का माना जा रहा है।


