आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने आगरा के नौ विधानसभा क्षेत्र में से सात पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अन्य मुख्य पार्टियों की बात करें तो वह अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी हैं।
बसपा द्वारा एक के बाद एक प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से सर्वेश बघेल, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से रवि भारद्वाज, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से शैलू जादौन, छावनी विधानसभा क्षेत्र से भारतेंदु अरुण, बाह विधानसभा क्षेत्र से नितिन वर्मा, फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से डॉ. मुकेश राजपूत को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यहां से किरन केसरी को प्रत्याशी बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य सेक्टर प्रभारी मुनकाद अली ने उनके नाम की घोषणा की। इस दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा अलीगढ़ मंडल गोरेलाल, आगरा मंडल के प्रभारी संतोष आनंद, पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार सुमन, प्रताप सिंह बघेल, राजेंद्र निर्मल, संतोष चक, देवी सिंह आदि शामिल रहे। जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने बताया कि बची हुई दो विधानसभा सीटों पर भी जल्दी ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।