आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों अधिवक्ता के पिता की हुई हत्या में पुलिस ने सोमवार को एक और हत्यारोपी को पकड़ लिया है। दूसरी ओर अधिवक्ताओं द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया जा रहा था। एसएसपी ने सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचकर यह खत्म करा दिया।
भोगीपुरा बाजार में 2 नवंबर को महान मुद्गल के पिता राम बहादुर मुदगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिवक्ता महान मुदगल ने हत्या में 11 लोगों को नामजद कराया था। पुलिस ने अब तक तीन हत्यारोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। सोमवार को पुलिस ने एक और हत्यारोपी को पकड़ लिया है। इंस्पेक्टर शाहगंज योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशांत पचौरी पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही हैं।