आगरा। थाना पिनाहट के गांव क्योरी बीच का पुरा में बुधवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा गांव के ही लोगों पर रंजिशन युवक की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
शंभू दयाल पुत्र सोबरन सिंह (19) निवासी क्योरी बीच का पुरा मंगलवार की देर शाम गांव से बाहर अपने पिता की दवा देने गया था। शाम को वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। बुधवार सुबह करीब 6 बजे शौच को जा रहे ग्रामीणों ने युवक का शव गांव के बाहर जंगल किनारे पेड़ से लटका देखा। शव लटका होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई बबलू ने बताया की छोटा भाई शंभू दयाल मंगलवार शाम 8 बजे गांव से बाहर पशुओं के बाड़े में पिता को पेट दर्द की दवा देने के लिए गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो चिंता हुई और उन्होंने चारों तरफ खोजना शुरू किया लेकिन उसका पता नहीं चला। बबलू ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।