आगरा। जिलाधिकारी और एसएसपी ने गुरुवार को कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एक जगह वह स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधीनस्थों से कहा कि मतदान हर हाल में शांति तरीके से संपन्न होना चाहिए।
बता दें कि जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह गुरुवार को शाहगंज, मलपुरा, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। मतदान केंद्रों पर उन्हें जो अवस्थाएं मिली उन्हें तत्काल सही करने के निर्देश दिए गए। फतेहपुर सीकरी में वह स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने भी पहुंचे। अधीनस्थों से उन्होंने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मानकों को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। सीओ अछनेरा महेश कुमार से उन्होंने यह भी पूछा कि किस मतदान केंद्र पर कितने पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। वही वहां पर कितने लोगों का मतदान होना है।