आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में चलती कार में आग लग गई। कार चालक ने कार में से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।
हिंगोरानी पुत्र संजय हिंगोरानी निवासी खंदारी कॉलोनी मास्टर प्लान रोड अपनी कार फॉक्सवैगन जेटा (डीजल) से दयालबाग से फुटबॉल खेल कर अपने घर मुगल रोड से खंदारी जा रहे थे कि अचानक मुगल रोड डीआई ब्वॉय हॉस्टल के पास कार में से धुआं निकलने लगा। धुआ निकलने के बाद कार में से आग निकलती दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल भी पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष ने तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई।