आगरा। मतदान केंद्र के अंदर वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी है।
रामेश्वर चौधरी भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र हैं। वह फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। आज सुबह जब वह मतदान करने गए थे तो उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर चारपाई का बटन दबाते हुए वीडियो बनाया था और यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर जाने के मामले में गोपनीयता भंग किए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।