एटा। अलीगंज की राजनीति में कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक चौधरी लटूरी सिंह यादव के मझले पुत्र पूर्व एमएलसी चंद्र प्रताप उर्फ चंदू का लंबी बीमारी के बाद नोएडा में निधन हो गया। आज उनके पैतृक गांव रोहन नगर टपुआ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां राजनीति के तमाम दिग्गज मौजूद थे। दिवंगत चंदू पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव के छोटे भाई थे।
पूर्व एमएलसी चंदू मायावती सरकार में एमएलसी रहे और 2002 के चुनाव में विधानसभा चुनाव में अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से लड़े, उस दौरान भाजपा के टिकट पर लड़े चंदू चुनाव हार गए और चौथे नंबर पर रहे। लंबे अरसे से वे कैंसर से पीड़ित थे। इलाज नोएडा में चल रहा था। आज उनकी अंत्येष्टि के दौरान तमाम दिग्गज मौजूद थे। इन दिग्गजों में पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व एमएलसी इंद्रपाल और पप्पू भैया, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, निधौली कला के पूर्व विधायक टीटू भैया सहित तमाम दिग्गज मौजूद थे।
चंदू भैया की अंत्येष्टि के दौरान टपुआ स्थित आवास पर भारी भीड़ थी। हजारों नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर उनके बड़े भाई अवधपाल सिंह यादव ने कांधा दिया।