आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के नामांकन विभाग में छात्रों के हजारों की संख्या में डिग्री के लिए किए गए आवेदन धूल फांक रहे हैं। आज डीएलए ने प्रमुखता से यह समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम और प्रोफेसर संजय चौधरी विभाग में दौड़ते हुए पहुंचे। दोनों ने अपनी आंखों से देखा विभाग में हजारों की संख्या में आवेदन धूल फांक रहे थे।
नामांकन विभाग में डिग्री के हजारों आवेदन लंबे समय से धूल फांक रहे हैं। सुविधा शुल्क के लालच में कर्मचारी उनको सत्यापित नहीं कर रहे। शुक्रवार को आवेदनों के धूल फांकने की खबर डीएलए ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने गंभीरता से लिया। तत्काल प्रभाव से विभाग में सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम और छात्रों की समस्याओं को देख रहे प्रोफेसर संजय चौधरी पहुंचे। दोनों ने देखा कि टेबल पर भारी संख्या में आवेदन रखे हुए थे। साथ ही अलमारियों में भी खचाखच आवेदन भरे हुए थे। प्रोफेसर संजय चौधरी ने पेंडेंसी खत्म करने के लिए कई बाबू अलग से विभाग में लगाए हैं। इन सभी को 10 दिनों का समय दिया गया है। अब देखना होगा कि 10 दिन में सभी आवेदन सत्यापित हो पाएंगे या नहीं?