आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज द्वारा यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में बाल दिवस कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया।
सुरक्षा एवं बाल अधिकार विषय पर बच्चों को बोलने और दिल में आये सवाल पूछने के लिए मंच दिया गया।

साथ ही उनके अधिकार और सुरक्षा से जुड़ी सही जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण समिति की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बच्चों के बहुत से सवालों के जवाब दिए। बच्चों को उन्होंने बाल कल्याण समिति के कार्यों की जानकारी दी। राज्य स्तरीय चयन समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. पूर्ति चतुर्वेदी ने बताया कि वो लंबे समय से बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर काम कर रहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मदद के लिए बच्चे कभी भी सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन 1098 से संपर्क कर मदद ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की और यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का यह सामुदायिक रेडियो निरंतर समाज के हर तबके को जागरूक करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में प्रोफेसर संजीव कुमार, डॉ.अर्चना सिंह, पूजा सक्सेना, तरुण श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।