आगरा। देव जागने के साथ आज से सहालग की शुरुआत हो गई है। आज से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। इससे चारों ओर शहनाई की गूंज सुनाई देगी।
इस महीने में आज के मुहूर्त के अलावा 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर को शादियों के लिए शुभ मुहूर्त है। दिसंबर की बात करें तो 1,2, 6, 7, 8, 9, 11 और 13 दिसंबर को बड़ा सहालग है। दो साल के इंतजार के बाद शादियों की रौनक फिर से लौटी है। सरकार द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन में मेहमानों की संख्या में छूट दी गई है। लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार मेहमानों को दावत पर बुला सकते हैं। आगरा में शादियों के लिए समस्त रिसोर्ट, मैरिज होम बुक हो गए हैं। रतन हीरा रिसोर्ट के मालिक डॉ. आनंद टाइटलर ने बताया कि दो साल के बाद रिसोर्ट में बड़े पैमाने पर बुकिंग शुरू हुई है।