आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम में देर रात शराब के नशे में घराती और बाराती पक्ष के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। बीच-बचाव करने आए एक युवक के पिता की मौत हो गई। सुबह तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। इसलिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
अर्जुन नगर के रहने वाले मनोज रेलवे में कर्मचारी थे। वह हार्ट के भी मरीज थे। मंगलवार रात को उनके पड़ोसी युवक की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह मिलन वाटिका में गए थे। रात में करीब 2:30 बजे घराती और बराती पक्ष के कुछ लोगों में शराब के नशे में मारपीट हो गई। झगड़ा होता देख मनोज बीच-बचाव कराने के लिए गए। इसी दौरान उनकी भी मौत हो गई। मौत चोट लगने से हुई है या हार्ट अटैक से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इंस्पेक्टर शाहगंज योगेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।