ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आरटीआई कार्यकर्ता ने एक सरपंच पति और उसके सहयोगियों पर बेरहमी से मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान सरंपच ने दलित आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव के हाथ-पैर भी तोड़ दिए हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्वालियर में शुरूआती इलाज के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। दिल्ली एम्स में अब आरटीआई एक्टिविस्ट का इलाज चल रहा है।
मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता पर भी पूर्व में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। यह पूरा मामला ग्वालियर के पनिहार थाना अंतर्गत बरई ग्राम पंचायत का है। यहां आरटीआई कार्यकर्ता शशिकांत जाटव का आरोप है कि बरही ग्राम पंचायत के बारे में आरटीआई कानून के तहत जानकारी मांगी थी। इस बात से नाराज बरई सरपंच के पति, पंचायत सचिव और अन्य तीन साथियों ने बीती 23 फरवरी को उसे ग्राम पंचायत कार्यालय बुलाया।
आगरा मेट्रो में सबसे पहले हुआ इनवर्टर तकनीक का प्रयोग, हर वर्ष लगभग 1.6 करोड़ रुपयों की होगी बचत
आगरा। आगरा मेट्रो रेल परियोजना भारत की पहली डीसी ट्रैक्शन सिस्टम (थर्ड रेल प्रणाली) है, जहां इनवर्टर तकनीक का प्रयोग...