आगरा। प्रथम चरण में आगरा में 10 फरवरी को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा फतेहाबाद व बाह विधानसभा क्षेत्र स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल मंडी समिति से सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी। मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी मंगलवार को स्वयं निकले। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।