आगरा। चिकित्सक को धरती पर भगवान का रूप क्यों कहा जाता है। यह डॉक्टर सुरेखा ने चरितार्थ कर दिया है। डॉक्टर सुरेखा ने एक बच्ची को मुंह से सांस लेकर जान बचाकर यह दिखा दिया है कि चिकित्सक किस प्रकार मरीज को नई जिंदगी दे सकता है। चिकित्सक द्वारा अपने मुंह से नवजात को सांस दिए जाने देने की वीडियो भी वायरल हो गई है। वीडियो को देखकर हर कोई महिला चिकित्सक को सलाम कर रहा है। वहीं पति ने भी अपनी पत्नी पर गर्व जताया है।
एत्मादपुर के गांव बुर्ज गंगी निवासी खुशबू को प्रसव के लिए 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां खुशबू ने एक बेटी को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि अचानक बेटी की तबीयत बिगड़ गई। यह देख सारे स्टाफ की सांसें फूल गई। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर सुरेखा ने जांच की तो पता चला कि बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही है, उन्होंने तत्काल बच्ची को ऑक्सीजन लगाई लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। यह देखते हुए भी की बच्ची के पूरे शरीर पर खून लगा हुआ है। चिकित्सक ने मुंह से सांस देना शुरू कर दिया। इसके बाद नवजात की हालत में सुधार होना शुरू हो गया। चिकित्सक सुरेखा द्वारा नवजात को मुँह से सांस दिए जाने की किसी ने वीडियो बना ली, जोकि आज वायरल हो गई है। वीडियो को देखकर हर कोई चिकित्सक के प्रयासों को सराह रहा है और उन्हें धरती के भगवान का खिताब दे रहा है। चिकित्सक के पति विजया इंटरनेशनल के चेयरमैन बृजेश चौधरी का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है।