आगरा। पोस्टमार्टम गृह में एक बार फिर शव को उठाने को लेकर वसूली का मामला सामने आया है। पैसे लेने के बाद ही पोस्टमार्टम किया गया।
अरदाया निवासी भरत सिंह मजदूरी करते हैं। उनका 13 साल का बेटा अंकित रविवार शाम घर से निकला था। काफी देर होने पर भी वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई।सोमवार सुबह गांव के तालाब पर ग्रामीण पहुंचे। तभी अंकित का शव उतराता हुआ देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता भरत सिंह का कहना था कि बेटा तालाब पर नहाने गया था। इस दौरान ही डूबने से मौत की आशंका है। वह सुबह 10 बजे ही पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए थे। उनका आरोप है कि दो बजे पोस्टमार्टम गृह के अंदर बुलाया गया। इसके बाद एक कर्मचारी ने कहा कि 600 रुपये निकालो। पोस्टमार्टम करना है। उन्होंने कहा कि किस बात के रुपये लिए जा रहे हैं। वह 150 रुपये के कपड़ा-पन्नी ले चुके हैं। इसकी रसीद भी उनके पास है। मगर, कर्मचारी ने कहा कि वह शव को तभी हाथ लगाएंगे, जब रुपये दे दोगे। अगर, रुपये नहीं दोगे तो शव को हाथ नहीं लगाएंगे। मजबूरी में उन्होंने रुपये दे दिए। इस के बाद ही पोस्टमार्टम के बाद शव मिला।