आगरा। रविवार को आयोजित हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में आगरा कॉलेज में अपने भाई की जगह परीक्षा देने आए युवक को कॉलेज प्रशासन ने पकड़ लिया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से थाना लोहामंडी में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था। आगरा और मथुरा का आगरा नोडल केंद्र बनाया गया। प्रवेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शरद चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आगरा में 15 केंद्रों पर 1240 छात्र अनुपस्थित रहे। मथुरा में चार केंद्र पर 71 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकान बंद रहीं। परीक्षा शांति तरीके से संपन्न हुई है। थानाध्यक्ष लोहामंडी कुशल पाल सिंह ने बताया कि आगरा कॉलेज में अमित की जगह रंजीत परीक्षा देने पहुंचा था। दोनों भाई बिहार के रहने वाले हैं। बायोमेट्रिक से रंजीत को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया मैं अपने भाई की जगह परीक्षा देने आया था। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।