आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाएं नकली सोना लेकर उस पर लोन लेने के लिए पहुंची थीं। बैंक स्टाफ को सोना नकली होने का शक हुआ। चेक करने पर वह नकली निकला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर कमला नगर फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आने से पहले दोनों महिलाएं बैंक स्टाफ को गच्चा देकर भाग गयीं। इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू करा कर दोनों को पकड़ लिया। इनके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है।
रानी पत्नी अर्जुन सिंह निवासी सिकंदरा और गीता पत्नी भगत सिंह निवासी दयालबाग सोमवार को कमला नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए पहुंचीं। बैंक स्टाफ को उन्होंने करीब 80 ग्राम सोना दिया। बैंक स्टाफ को सोने के नकली होने पर शक हुआ। मैनेजर ने जब सोने की जांच की तो वह नकली निकला। मैनेजर ने तत्काल इंस्पेक्टर कमला नगर को सूचना दे दी। इधर महिलाएं बैंक स्टाफ को गच्चा देकर वहां से निकल गईं। इंस्पेक्टर कमला नगर ने चेकिंग शुरू करा कर दोनों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। रानी पूर्व में ढाई लाख रुपए का लोन भी एक बैंक से ले चुकी है। बैंक कर्मी इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूर्व में भी उसने नकली सोना देकर लोन तो नहीं ले लिया है।