आगरा। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान कलेक्ट्रेट में पेट के बल लेटकर पहुंचे। काफी देर तक वह पेट के बल लेटे रहे। प्रशासन के खिलाफ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की, उनका अनूठा प्रदर्शन सुर्खियों में छाया रहा।
सहकारी समितियां में हुए घोटाले को लेकर किसान काफी आक्रोशित हैं। किसानों का आरोप है कि सहकारिता विभाग में जिले के 21 सहकारी समिति के गोदाम के निर्माण में 4.12 करोड रुपए का घोटाला हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें बचाने में लगे हुए हैं। 20 दिनों से उनका आंदोलन जारी है, लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर जिला अस्पताल से सीधे धरना स्थल पर पहुंचे। अनशन के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी जिस पर उन्हें गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है जब तक प्रशासन सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करेगा आंदोलन जारी रहेगा।