आगरा। आलू का बीज खराब निकलने पर किसानों ने सड़े आलू कलेक्ट्रेट और उद्यान विभाग में जाकर फेंके। किसानों के आक्रोश को देखकर अधिकारी प्रभावित फसलों की जांच करने की बात कह कर खेतों की ओर दौड़े।
उद्यान विभाग के द्वारा आलू का उन्नत बीज बांटा जाता है पिछले महीने किसानों ने 3775 प्रति क्विंटल के हिसाब से बीज लिया था। खेतों में बीज सड़ गया, आलू उपजा ही नहीं। इसके बाद आक्रोशित होकर किसान कलेक्ट्रेट में पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सड़े आलू फेंक दिए। सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ने बाहर आकर उन्हें शांत किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उद्यान अधिकारी को फोन किया। खेतों में जांच करने के लिए जब अधिकारी पहुंचे तो वहां उन्हें बीज अंकुरित होता हुआ नहीं मिला। मामले में जिलाधिकारी नवनीत चहल का कहना है कि आलू की जांच कराई जा रही है।