आगरा। शुक्रवार शाम को मानसिक आरोग्यशाला के पास पेड़ों में आग लग गई। पेड़ों को जलते देख अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया।
मदिया कटरा रोड से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से कैलाशपुरी के रास्ते में सड़क किनारे भारी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। शुक्रवार शाम को पेड़ों के सूखे पत्तों में आग लग गई। इसके बाद आग की लपट तेज होती गई और कई पेड़ों को चपेट में ले लिया। लोगों के बीच में अफरा तफरी मच गई। माना जा रहा है कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी होगी जिससे आग लगी है।