आगरा। हरीपर्वत में कारोबारी के घर में डकैती और हत्या करने के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एक अप्रैल को दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर बदमाशों ने धावा बोला था। नौकर लोकेश बदमाशों को साथ लेकर आया था। बदमाशों ने दिलीप गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी लता गुप्ता को लहूलुहान करके बदमाश कैश और जेवरात लूट ले गए थे। पुलिस ने चार आरोपी पकड़ कर जेल भेज दिए हैं।
शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि लोकेश कुशवाह पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी हरजीपुरा जेल रोड के पास है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया