आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह जीएनएम छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में लगी हुई है।
लायर्स कॉलोनी में आरके कुमार के घर में औरैया की रहने वाली छात्रा शिप्रा गौतम किराए पर रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी। वह आईआईएमटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पड़ोसियों ने बताया कि रात में फोन पर उसका किसी से झगड़ा हुआ था। सुबह परिजन ने फोन किया तो फोन उठा नहीं। इस पर सहेली को फोन करके जानकारी करने के लिए कहा। सहेली कमरे पर पहुंची तो वह फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।