आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र के सुडरई रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की सूचना जब परिजनों को दी गई तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। फतेहाबाद -शमसाबाद मार्ग पर जाम लगाकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक थाना शमसाबाद क्षेत्र के बाग बीघा गांव का रहने वाला सनी पुत्र रामजीलाल मजदूरी का कार्य करता था। मृतक मजदूर की पत्नी के मुताबिक पास के ही गांव के कुछ लोग और साथी मजदूर उसे रात्रि में मजदूरी के लिए ले गए थे, उसके बाद सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के नजदीक सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। परिजनों ने मजदूर को रात्रि में अपने साथ ले जाने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के बाहर सड़क पर आकर जाम लगा दिया है। सूचना पर एसीपी सौरभ सिंह फतेहाबाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं।