आगरा। सैंया क्षेत्र में एक बार फिर से जमकर अवैध खनन परिवहन शुरू हो गया है। थाना पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। यह देखने के बाद एसडीएम को सड़क पर उतरना पड़ा है बुधवार को उन्होंने सात गाड़ियां सीज की हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष और एसडीएम आमने-सामने आ गए हैं।
पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी के समय में खेरागढ़ सर्किल में अवैध खनन और अवैध खनन परिवहन बंद हो गया था। पिछले कुछ दिनों से सैंया में अवैध खनन परिवहन की एसडीएम के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार से चेकिंग कराना शुरू करा दिया। चेकिंग को देख आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। थानाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के सामने पेश होकर नायब तहसीलदार पर आरोप लगाए हैं। इधर एसडीएम अनिल कुमार सिंह के द्वारा सड़क पर उतरकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार शाम को उन्होंने सात गाड़ियां पकड़ कर सीज की हैं। एसडीएम के द्वारा खनन परिवहन पर कार्रवाई के लिए एक टीम भी बनाई जा रही है। विशेष सूत्रों का कहना है कि पुलिस के सुस्त होने पर उन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा है।