आगरा। जिला न्यायालय में कोरोना का बड़ा बम फूटा है। कई न्यायिक कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। इनके संक्रमित निकलने के बाद कल दीवानी में अवकाश घोषित किया गया है। कल पूरी दीवानी परिसर में सैनिटाइजेशन होगा।
आगरा में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। जिला न्यायालय के भी 7 कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। जिला जज विवेक संगल ने 12 जनवरी को दीवानी न्यायालय को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला जज के जारी आदेश के मुताबिक कल सिविल और फौजदारी के मुकदमों में होने वाली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी। इसके अलावा जमानत प्रार्थना पत्र पर कल होने वाली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।