आगरा। तू मुझसे शादी कर ले नहीं तो मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा। एक तरफा प्यार का भूत चढ़ने पर युवक ने ये बातें एक युवती से कहीं। वह उसके साथ कई दिनों से छेड़छाड़ भी कर रहा है। युवती की तहरीर पर एत्माद्दौला थाना पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक युवती नुनिहाई में रहती है। सोमवार को वह ब्रज पब्लिक स्कूल के पास किसी काम से गई थी। यहां रोहित नाम का युवक आया। युवक बोला मैं तुझसे प्यार करता हूं। तुझसे ही शादी करूंगा। युवती ने उससे मना किया तो वह बोला मैं जहर खा लूंगा फांसी लगाकर अपनी जान दे दूंगा। युवती बातों को अनसुना करके वहां से चल दी। इसके बाद युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती रोते हुए घर पहुंची और पूरी बात बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।