आगरा। एत्माद्दौला में मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या करने में शामिल रहे दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को बबलू के चार वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी बंटी को पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने मित्र टिंका के साथ मिलकर अपहरण करने के बाद में मासूम की हत्या की थी।
पूछताछ में बन्टी द्वारा बताया कि बबलू मेरी रिश्तेदारी में लगता है। मेरा उसके घर आना जाना था। दो-तीन महीने पहले बबलू का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें मैंने उसकी देखरेख तथा मदद की थी। बबलू की पत्नी को अपने साथ मोटरसाइकिल पर अस्पताल लाता ले जाता था, जिसके कारण मेरी बबलू की पत्नी बबली पर नीयत खराब हो गयी। जब मैंने उसे अपने दिल की बात बताई तो मुझे उल्टा सीधा बोलकर घर से भगा दिया था। यह बात बबलू को भी बता दी थी। इसे लेकर बबलू ने भी मेरे साथ बहुत अभद्रता की थी। टिंका की भी बबलू से दुश्मनी थी। दोनों ने अपनी बेइजत्ती का बदला लेने के लिये बबलू को या उसके बेटे को मारने का प्लान बनाया। 22 अक्टूबर की शाम टिन्का बबलू के खेलते बच्चे को राधा कृष्ण मन्दिर पर बुलाकर लाया। कालिन्दी विहार पीला पार्क के पास लेकर तमंचा से गोली सीने में मार दी और बन्द दुकानों के बराबर हौदे में डाल दिया।