आगरा। होली पर एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति खुलेआम नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा था। पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसे पकड़ लिया गया।
गजेंद्र उर्फ काला निवासी हाथरस एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ की बिक्री करने के लिए आया हुआ था। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा को किसी ने इस बात की जानकारी दे दी। इंस्पेक्टर ने मछली पुलिया के पास में उसे दबोच लिया। गजेंद्र के पास से 620 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।